5 best summer homemade face pack

5 Best summer homemade face pack.

दोस्तों गर्मियों के दिनों मे स्किन में बहुत से बदलाव आते हैं और स्किन की केयर करना बहुत जरूरी हैं नहीं तो वो dull ओर बेजान दिखने लगती है। और market में बहुत से फेस पैक उपलब्ध हैं लेकिन जब natural की आती है तो trust ओर बढ़ जाता है कि जो लगा रहे है वो स्किन के लिए फायदेमंद के साथ साथ असरदार और स्किन फ्रेंडली भी है इससे स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। और मार्केट वाले फेस पैक में केमिकल होते है। जो स्किन को harm कर सकते हैं। इसलिए मैं आपको प्राकृतिक ऐसे face पैक के बारे में बताऊंगी जो आपका आसानी से आपके घर में उपलब्ध हो। तो आइए चलिए जानते है।

1. 🥒 Aloe vera + खीरा फेस पैक

सामग्री:

  • दो चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 खीरे का रस
  • एक चम्मच गुलाब जल

विधि:

सभी चीजों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनिट बाद ठंडे पानी से धो लें।

फायदा : स्किन को ठंडक और tan से राहत

2. 🍯 एलोवेरा+ शहद फेस पैक

सामग्री

  • एक चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • एक चम्मच शहद 1/2 चम्मच नींबू का रस

विधि:– सभी को मिलाकर चेहरे पर 10-15 मिनट लगाएं और फिर धो ले

3. 🟡बेसन और हल्दी फेस पैक

सामग्री:–

  • 1 चम्मच बेसन
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • 1चम्मच गुलाब जल

कैसे लगाए:

पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाए। सूखने पर धो ले।

फायदा:– यह टैनिंग हटाता हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाता हैं।

4. 🍅टमाटर + शहद फेस पैक – ग्लोइंग स्किन के लिए

सामग्री:

  • 1 चम्मच टमाटर का रस
  • 1 चम्मच शहद

कैसे लगाए:–

चेहरे पर लगाए ओर 10-15 मिनिट बाद ठंडे पानी से धोले।

फायदे:– स्किन सॉफ्ट और नेचुरल ग्लो। वाली बनती हैं।

5. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

सामग्री:–

  • मुल्तानी मिट्टी
  • गुलाब जल

कैसे लगाए:– दोनों को मिला ले। फेस पर 15 मिनिट तक लगाए रखे और फिर धो ले

फायदे :– स्किन को ब्राइट करता है ग्लोइंग बनाता हे।

तो यह थे कुछ प्राक़तिक फेस पैक जो गर्मियों में स्किन की टैनिंग को हटाता है ओर स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाता है। अगर आप इस फेस पैक को 1-2 हफ़्ते use करते हो तो आपकी स्किन में आपको बहुत फर्क दिखेगा।

Leave a Comment