चेहरे की चमक के लिए कच्चा दूध का इस्तेमाल कैसे करें।

अगर आप नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी स्किन चाहते हैं, तो कच्चा दूध आपकी बेटी रूटीन में जरूर होना चाहिए क्योंकि यह नेचुरल है और बहुत ही पुराना और आसान तरीका है स्किन केयर का इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है जो स्क्रीन के लिए फायदेमंद होते है।

✨ कच्चे दूध के फायदे चेहरे के लिए

  1. नेचुरल क्लींजर

कच्चा दूध मै लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को डीप क्लींजिंग करता है। नेचुरल diy मैं सबसे अच्छा काम क्लींजर का कच्चा दूध ही करता है।

2. स्किन ग्लोइंग

यह sun taning को काम करता है दाग धब्बों को दूर करता है और स्किन को ब्राइट करता है। जिससे स्किन ग्लोइंग दिखती है।

3. स्किन को मॉइश्चराइज करता है

कच्चा दूध लगाने से स्क्रीन हाइड्रेट रहती है dry और dull स्किन को दूर करता है। नेचुरल मॉइश्चराइजर में सबसे बेस्ट और आसान मॉइश्चराइज कच्चा दूध ही है।

4. नेचुरल टोनर की तरह काम करता हैं

ओपन पोर्स को बंद करता है और स्किन को टाइट करता है। यह सारे स्किन टाइप को सूट हो जाता है लेकिन जिनकी ऑयली स्किन है उनके लिए तो बहुत अच्छा है।

5. एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज

दूध में मौजूद विटामिन और कल्शियम स्किन की उम्र को धीमा करता है। और झुर्रीयो को कम करता है।

चेहरे पर कच्चा दूध कैसे लगाएं

  1. कच्चे दूध से क्लजिंग:– कॉटन को कच्चे दूध में डुबोकर चेहरे पर लगाएं 10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धोले।

2. कच्चा दूध बेसन फेस पैक का टैनिंग रिमूवल:–

दो चम्मच कच्चा दूध एक चम्मच बेसन पर एक चुटकी हल्दी सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले और अपने चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद हल्का सा सूखने के बाद हल्का सा हाथ गिला करें और पेस्ट को रगड़ते हुए अपने फेस को धोएं। यह पैक टैनिंग को हटाता है स्किन को ब्राइट करने में मदद करता हैं।

3. दूध और मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी मैं दूध मिलाकर पेस्ट बनाए उसे 10 मिनट तक रहने दे उसके बाद अपने फेस को धोएं।

⚠️सावधानियां

  • Kisi bhi gharelu nuskhe ko apnane se pahle patch test jarur Karen.
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले डॉक्टर की सलाह ले।
  • हर फेस पैक में ताजा और शुद्ध सामग्री ही इस्तेमाल करें।

💡Extra tips

  • फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को धो ले।
  • हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाये।

निष्कर्ष :– कच्चा दूध एक ऐसी पावरफुल नेचुरल इनग्रेडिएंट है जो आपकी स्किन को चमकदार और स्किन को क्लींजर के रूप में कार्य करता है यह घरेलू उपाय आजमा कर देखें और स्किन को चमकदार बनाए।

Leave a Comment